29.1 C
New Delhi
05/07/2024
Uncategorized

नेहरू युवा केंद्र मध्य दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन।

नेहरू युवा केंद्र मध्य दिल्ली द्वारा सर्वोदय कन्या विद्यालय,दरियागंज में स्वामी विवेकानंद जी की 161वी जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे श्रीमती राजेश्वरी कापरी, उपनिदेशक,डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन(सेंट्रल जोन) थी।जिला युवा अधिकारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वोदय कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। राजेश्वरी कापरी जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आज कल की युवा पीढ़ी को देशहित के बारे में सोचना चाहिए और सोशल मीडिया का सदुपयोग करना चाहिए, उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो, आजकल की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उसके बाद सर्वोदय कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य और कव्वाली की प्रस्तुति की गई। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लाइव टेलीकास्ट को दिखाया गया जिसका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता सचदेवा जी तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे। आज ही के दिन नेहरू युवा केंद्र मध्य दिल्ली के वॉलंटियर्स द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह जनजागरण अभियान की शुरुआत की जिसमे पहाड़गंज चौक और चन्दगी राम अखाड़ा चौक पर वॉलंटियर्स द्वारा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ इस मुहिम को चलाया गया।

Related posts

दिल्ली के शिक्षा मोडल की खुली पोल#चौ:अनिल कुमार

admin

पूर्व भाजपा विधायक श्री कृष्ण त्यागी के पुण्यतिथि पर पुस्तक का विमोचन सांसद मनोज तिवारी ने कि

admin

प्रेमबाड़ी पुल के पास सड़क रोक कर हंगामा करने के मामले में 27 लोग गिरफ्तार

admin

Leave a Comment