29.1 C
New Delhi
05/07/2024
Uncategorized

दिल्ली यूनिवर्सिटी और जगतपुर युवा समिति ने मेगा हेल्थ कैंप का किया आयोजन।

युवा समिति (रजि.) जगतपुर, (उन्नत भारत अभियान सेल ) मिरांडा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय और ओंम हेल्प फाउंडेशन द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन श्री श्री 1008 महंत दीनबंधु दास महात्यागी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें हृदय रोग , बीपी ,थायराइड, शुगर, लैपिड प्रोफाइल , फिजियोथैरेपी , ईसीजी इत्यादि के निशुल्क जांच किए गए
जिसमें आसपास के काफी लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया सर गंगा राम हॉस्पिटल से वरिष्ठ चिकित्सक (हृदय रोग) डॉ. कविता त्यागी जी ने CPR ट्रेनिंग दी हृदय रोग से संबंधित लक्षण व बचाव की जानकारी लोगों को दी यहां पर काफी आसपास के लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य मेले में बढ चढकर भाग लिया
युवा समिति (रजि) के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार ने बताया कि अपने क्षेत्र में समय समय पर निशुल्क स्वास्थ्य मेला, आधार कार्ड अपग्रेड कैम्प, पशुपालन के लिए पशु चिकित्सा निशुल्क कैम्प, पहचान पत्र कैम्प, महिला सशक्तिकरण के आयोजन, निशुल्क कानूनी सलाह, बच्चों की शिक्षा प्रतियोगिता व ड्राइंग कंपटीशन इत्यादि के कई आयोजन किया जा चुके हैं जिनमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कई सामाजिक , सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर समाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है लोगों कि उम्मीद व मांग के मुताबिक भविष्य में ऐसे आयोजन किए जाएंगे आज के आयोजन में विशेष रूप से मिरांडा कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो.(डॉ) निशा वशिष्ठ,प्रो. भूपेन्द्र कौर व उनके सहयोगी छात्राओं व इस पूरे स्वास्थ्य मेले को कवरेज करने वाले वरिष्ठ पत्रकार ईश मलिक का विशेष आभार व्यक्त करते हैं
युवा समिति के सदस्यों राकेश कुमार (मिंटू), धर्मेंद्र कुमार, बब्लू मौर्या,हरविंदर, कृष्ण कुमार कौशिक,आशू विधूड़ी, योगेश कुमार, सरदार सिंह, चंद्र मोली पांडे , किशोर कुमार, जयविंद्रर नहीम, यशविंद्रर, राकेश कुमार,लेख राज़ पंडित जी, इत्यादि लोगों के सहयोग से स्वास्थ्य मेला सफल हो सका

Related posts

बाइक सवार युवक की मांजे से कटी गर्दन।

admin

इटावा :- तीन हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल को 9 सदस्यीय एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

admin

नेहरु युवा केंद्र, उत्तर पूर्व दिल्ली ने किया स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

admin

Leave a Comment