30.7 C
New Delhi
07/07/2024
Headlines

नेहरू युवा केंद्र सेंट्रल दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सुविख्यात हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 29 अगस्त 2022

नेहरू युवा केंद्र सेंट्रल दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सुविख्यात हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 29 अगस्त 2022 को देश के जनमानस को फिटनेस और खेलों से जोड़ने के लिए जिला सेंट्रल दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय, दरियागंज की प्रधानाचार्य श्री मति श्वेता सचदेवा जी के निर्देशन थ्रो बाल, बास्केटबॉल, दौड, शतरंज, केरम तथा एंगलो अरेबिक सीनियर सै0 स्कूल, अजमेरी गेट के प्रधानाचार्य श्री वसीम अहमद के निर्देशन नींबु दौड, खो खो, कबड्डी, मयूजीकल चेयर, दौड, जॉगिंग खेलों का आयोजन किया गया वहीं नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा मंडलों की ओर से पुरुष और महिला हेतु संगम विहार, दयाबसती, जखीरा, पहाडग़ंज, प्रसाद नगर, नेहरू नगर, कश्मीरी गेट में खो – खो, बैडमिंटन, 100 और 200 मीटर दौड,फुटबाल, साइकिल दौड,बोरा दौड, योग अभ्यास के जरिए सेंकड़ों युवाओं को जोड़ा गया. नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडलों के सदस्यों और राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के युवा मंडलों और महिला मंडलों के सदस्यों के बीच राष्ट्रीय और भारतीय पारम्परिक खेलों “आओ खेलें” थीम के बड़े उत्साह के साथ आयोजित किये गये इस अवसर पर चुनिंदा युवा मंडलों को खेल सामग्री किट वितरित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मति श्वेता सचदेवा, प्रधानाचार्य, सर्वोदय कन्या विद्यालय, दरियागंज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश के हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी की जयंती पर हम खेलों का आयोजन उनको याद करते हुए कर रहे हैं। हाकी हमारा भारतीय खेल है। एंगलो अरेबिक सीनियर सै0 स्कूल के प्रधानाचार्य मो. वसीम अहमद ने कहा कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र सेंट्रल दिल्ली द्वारा खेलों का जगह-जगह आयोजन किया गया है बहुत ही सराहनीय प्रयास है। युवा खिलाड़ियों को आज बहुत दिनों के बाद ऐसा अवसर मिला बहुत खुश हैं। नेहरू युवा केंद्र सेंट्रल दिल्ली के उपनिदेशक श्री राजेश कुमार जादौन ने मेजर ध्यान चंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि जन सामान्य के औसत स्वास्थ्य को बढाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने विशेषकर युवाओं में सृजनात्मकता और उत्पादकता बढाने में मदद मिलेगी इसलिए नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष युवाओ के बीच राष्ट्रीय खेल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया है. कार्यक्रमों के उपरांत सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई. पूरे जिले में आयोजित 8 स्थानों पर 29 युवा मंडलों /महिला मंडलों, युवा संगठनों, स्कूल में 263 युवकों और 170 युवतियों कुल 433 युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया. कार्यक्रमों को सफल बनाने में श्री अशोक सिंह, एनवाई वी कु जया, सबीना, रिमपी, नंदनी, कविता, मोनिका, खुशी, श्री राजा व श्री दयानन्द, श्री मनोज, विवेक, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों व पूर्व एन वाई वी श्री मोहित अध्यक्ष पहाडग़ंज यूथ क्लब करोलबाग ने सहयोग किया. कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद कुमारी भावना सैनी, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने किया.
राजेश कुमार जादौन, उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र सेंट्रल दिल्ली.

Related posts

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने भारत रत्न बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर के 67 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश कार्यालय में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

admin

महा विनाश की ओर अग्रसर विश्व में बुद्ध के अहिंसा परक शांति संदेश की सार्थकता

admin

Winter Session: POK हमारा है…जम्मू-कश्मीर पर अमित शाह ने कहा- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लिए 24 सीटें आरक्षित

admin

Leave a Comment