29.1 C
New Delhi
05/07/2024
Business

भारत ने रोका निर्यात तो दुनिया भर में इतना महंगा हुआ गेहूं, चावल में भी उछाल

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की फूड एजेंसी ‘फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO)’ के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दोनों देशों में गेहूं का उत्पादन (Wheat Production) कम रहने की आशंका है. इस बीच भारत ने गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है. इनके कारण मई में लगातार चौथे महीने गेहूं की कीमते बढ़ी हैं.

रूस-यूक्रेन के बीच तीन महीने से ज्यादा समय से छिड़ी लड़ाई (Russia-Ukraine War) समेत मौसमी फैक्टर्स ने दुनिया के सामने में फूड क्राइसिस (Food Crisis) पैदा कर दिया है. सभी देश पहले अपनी जरूरतें पूरा करने पर ध्यान दे रहे हैं. भारत ने भी इसी कारण गेहूं समेत कुछ जरूरी चीजों के निर्यात पर पाबंदियां (Wheat Export Ban) लगा दी हैं. हालांकि भारत के इस फैसले का ग्लोबल मार्केट (Global Market) में प्रतिकूल असर पड़ा है. निर्यात पर रोक लगाने के बाद गेहूं की वैश्विक कीमतें (Wheat Global Prices) तेजी से बढ़ी हैं और रिकॉर्ड हाई लेवल के पास पहुंच गई हैं.

Related posts

STOCK MARKET UPDATE : शुरुआती कारोबार में 500 अंक लुढ़का सेंसेक्स

admin

Leave a Comment