31.1 C
New Delhi
03/07/2024
Uncategorized

नेहरु युवा केंद्र, उत्तर पूर्व दिल्ली ने किया स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

नई दिल्ली । नेहरू युवा केंद्र, जिला उत्तर पूर्व दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार एवं दिल्ली प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, विवेक विहार के सहयोग से डीटीयू सभागार में स्वामी विवेकानंद की 161वी जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. अमित मुखर्जी, विशेष अतिथि नेहरू युवा केंद्र के भूतपूर्व उपनिदेशक श्री राजेश कुमार जादौन, बाल साहित्यकार श्री रजनीकांत शुक्ल, प्रो. मनोज कुमार, सहायक प्रोफेसर डा. निधि महेश्वरी,सहायक प्रोफेसर व विकसित भारत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुराग चतुर्वेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री एस के बब्बर ने की तथा संचालन कुमारी प्रिया, कुमारी जिया ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर, राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना व स्वामी विवेकानंद की फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियो को प्रतीक चिन्ह व स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट की गई । श्री एस के बब्बर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र, युवाओं के व्यक्तिव निर्माण, नेतृत्व गुणों का विकास, युवाओं का अभिमुखीकरण जैसे अनेकों कार्यक्रम का आयोजन करता है। युवाओं के हर संभव विकास के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है, जिसके माध्यम से युवा अपनी कौशलात्मक क्षमताओं का विकास कर पाते हैं। इसी के साथ स्वामी जी के विचारों,उनकी शिक्षा, दर्शन, जीवन व आध्यात्मिक मूल्यों को साझा किया गया, साथ ही राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह के तहत 12 से 19 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस, सांस्कृतिक दिवस, सहभागिता दिवस, सामाजिक सेवा दिवस, शारीरिक दक्षता दिवस, शांति दिवस, कौशल विकास दिवस व जागरूकता दिवस आदि के बारे में जानकारी दी। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक , युवा / महिला मंडल सदस्य व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से तिथिवार उक्त साप्ताहिक दिवस का आयोजन किया जाएगा।

इसी श्रृंखला में मुख्य अतिथि प्रो. अमित मुखर्जी व श्री जादौन द्वारा स्वामी जी के विचारों को बताया गया और युवाओं को स्वामी जी के जीवन दर्शन व शिक्षा से अवगत करवाते हुए, उठो जागो और तब तक मत रुको ,जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाएं जैसे अभिप्रेणात्मक वचनों को स्मरण कराया। साथ ही स्वामी जी की जयंती के अवसर पर 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में माननीय प्रधानमन्त्री जी का युवाओं के नाम संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, युवाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनवाया व दिखाया गया। जिसमें सभी ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इसी के साथ भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के सभी विजेता युवाओं को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा विशेष गतिविधियों के अंतर्गत दिल्ली प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा एक आइडियाथोन कैफे का भी उद्घाटन किया गया जिसमें युवा भाग लेंगे तथा विभिन्न विषयों और देश निर्माण से संबंधित अपने विचार साझा करेंगे।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक विकास, महेन्द्र राय व कालेज के छात्रों का विशेष योगदान रहा।

Related posts

संजय अरोड़ा बने दिल्ली के नये पुलिस कप्तान।

admin

कांग्रेस पार्टी ने केजरीवाल पर cbi से डर कर आबकारी नीति वापसी के आरोप लगाए।

admin

दिल्ली के शिक्षा मोडल की खुली पोल#चौ:अनिल कुमार

admin

Leave a Comment